NEET UG 2025 City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है। परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2025 City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है। परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, nta.ac.in, नीट यूजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप परीक्षा से पहले जारी किए जा रहे हैं ताकि ऐसे कैंडिडेट्स जो दूर से आने वाले हैं उन्हें परीक्षा शहर के बारे में पता चल जाए।
एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन परीक्षा नजदीक है। ऐसे में जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड से जुड़े सभी अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। एडमिट कार्ड पर जन्म तिथि, लिंग, आवेदन संख्या, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, दिशा-निर्देश जैसे अन्य जानकारी रहेगी।
नीट यूजी परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के ना जाएं। एडमिट कार्ड के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड के साथ फोटोग्राफ भी परीक्षा केंद्र पर ले जाएं। वहीं एडमिट कार्ड पर अपने बाएं अंगूठे का निशान लगाएं। हस्ताक्षर केंद्र पर किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के साथ सभी कैंडिडेट्स अपना आधार कार्ड या कोई फोटो आईडी ले जाना न भूलें।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल बड़ी संख्या में छात्र नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। इस साल लगभग 23 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि, 2024 की तुलना में यह कम है। 2024 में करीब 24.06 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। नीट के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो गई थी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2025 थी।