शिक्षा

NTA को लेकर बड़ा ऐलान, अब एनटीए नहीं करेगी भर्ती परीक्षा आयोजित, जानें क्या रह जाएगा इस एजेंसी का काम

NTA: अब से एनटीए किसी भी प्रकार का भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इसके अलावा...

2 min read
NTA

NTA को लेकर सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान(Education Minister Dharmendra Pradhan) ने इस सिलसिले में बड़ा फैसला करते हुए यह ऐलान किया है कि NTA अगले साल यानी 2025 से केवल उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो अब से एनटीए किसी भी प्रकार का भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इसके अलावा और भी कई जरुरी ऐलान किये गए हैं।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की ओर बढ़ रही सरकार


परीक्षा आयोजित करवाने के अलावा कई और ऐलान किये गए हैं। उसमें यह भी जिक्र किया गया है कि सरकार अब आने वाले समय में कंप्यूटर आधारित परीक्षा और टेक्नोलॉजी बेस्ड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है। जिसे परीक्षा को और सुचारू रूप से आजोयित किया जा सके। सरकार का यह फैसला भी अहम है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) का पुनर्गठन 2025 में किया जाएगा। साथ ही 10 नए पद इस एजेंसी में बनाये जाएंगे।

इन मुद्दों पर भी हुआ फैसला


NEET Exam को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ था। परीक्षा में धांधली के आरोप को लेकर देशभर के छात्रों में रोष और आक्रोश था। परीक्षा आयोजित करवाने वाली संस्था NTA पर जमकर सवाल खड़े किये गए थे। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि अब इस बात पर चर्चा की जाएगी कि नीट-यूजी परीक्षा 'कलम-कागज तरीके' से आयोजित की जाए या ऑनलाइन। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से सरकार बातचीत करेगी और अंतिम निर्णय लेगी।

NTA क्या काम करती है?


National Testing Agency(NTA) उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने का काम करती है। इस एजेंसी का गठन नंबर 2017 में किया गया था। यह एजेंसी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आती है। NTA CUET, JEE, NEET UG जैसे परीक्षा देशभर में आयोजित करवाती है।

Updated on:
17 Dec 2024 01:08 pm
Published on:
17 Dec 2024 12:51 pm
Also Read
View All
Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

अगली खबर