शिक्षा

Pariksha Pe Charcha 2025: अब तक 3 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन, कल है आवेदन की अंतिम तारीख

Pariksha Pe Charcha 2025: यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा से...

less than 1 minute read
Pariksha Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम "परीक्षा पे चर्चा" के आठवें संस्करण के लिए तीन करोड़ से अधिक छात्रों, 5 लाख अभिभावकों और 19 लाख शिक्षकों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी है। जो छात्र अब तक इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर अपने नाम से आवेदन कर सकते हैं।

Pariksha Pe Charcha:क्या है यह कार्यक्रम?


यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा से जुड़ी चिंताओं, तनाव और तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया जाता है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित इस इंटरैक्टिव सत्र में प्रधानमंत्री सुझाव और मार्गदर्शन देते हैं। अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। उनके लिए ऑनलाइन कार्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें भाग लेकर वे अपना काम जमा कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम का भागीदारी प्रमाण पत्र मिलेगा।

Pariksha Pe Charcha 2025: कार्यक्रम का स्थान और तारीख


इस बार का कार्यक्रम जनवरी 2025 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कार्यक्रम की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन के दौरान, छात्र 500 शब्दों में अपना प्रश्न प्रधानमंत्री मोदी को भेज सकते हैं। चुनिंदा प्रतिभागियों को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर भी मिलेगा। मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयनित 2500 छात्रों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष पीपीसी किट(PPC Kit) प्रदान की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर