शिक्षा

SSC CHSL 2025: एसएससी के 3 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की तारीख नजदीक, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

SSC ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया था और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि आवेदन शुल्क 19 जुलाई 2025 तक जमा किया जा सकता है।

2 min read
Jul 14, 2025
SSC CHSL 2025(Image-Freepik)

SSC CHSL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तेजी से नजदीक आ रही है। इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 की रात 11 बजे तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस साल परीक्षा के माध्यम से कुल 3131 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

NEET Counselling 2025: 21 जुलाई से नीट यूजी काउंसिलिंग, देखें शेड्यूल और जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट

SSC CHSL 2025: जरुरी तारीखें

SSC ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया था और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है, जबकि आवेदन शुल्क 19 जुलाई 2025 तक जमा किया जा सकता है। फॉर्म में सुधार की सुविधा 23 और 24 जुलाई को उपलब्ध रहेगी। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं, टियर-2 परीक्षा फरवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित की जा सकती है।

SSC: योग्यता और आयु सीमा

CHSL परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है। यदि कोई अभ्यर्थी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C\&AG) कार्यालय के लिए DEO पद पर आवेदन कर रहा है, तो उसके 12वीं में गणित विषय होना जरूरी है। उम्र की बात करें तो 1 अगस्त 2025 तक आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, दिव्यांगजन आदि) को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC CHSL: सैलरी और आवेदन शुल्क

वेतन की बात करें तो LDC और JSA पदों के लिए वेतन स्तर 2 निर्धारित किया गया है, जिसमें ₹19,900 से ₹63,200 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। DEO पद के लिए वेतन स्तर 4 और 5 तय किया गया है, जो क्रमशः ₹25,500 से ₹81,100 और ₹29,200 से ₹92,300 प्रतिमाह है। आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है, लेकिन महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

UP Home Guard Vacancy 2025: यूपी होमगार्ड के जवानों की इन जगहों पर लगती है ड्यूटी, जानें कुछ अहम विभाग जहां हो सकती है तैनाती

Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर