शिक्षा

SSC MTS 2025: एसएससी एमटीएस फॉर्म में करेक्शन के लिए आज से विंडो ओपन, इस तारीख तक कर पाएंगे सुधार

SSC ने पहले ही परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। MTS और हवलदार पदों के लिए परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

2 min read
Jul 29, 2025
SSC MTS 2025(Symbolic Image-Freepik)

SSC MTS 2025: Staff Selection Commission(SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से 25 जुलाई 2025 तक पूरी कर ली है। यदि किसी उम्मीदवार से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है, तो अब उसे सुधारने का मौका मिल रहा है। आयोग ने 29 जुलाई से करेक्शन विंडो खोल दी है, जो 31 जुलाई 2025 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन करें और आवश्यक सुधार करें। SSC इस भर्ती के जरिये मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 4375 पदों पर भर्ती करेगा वहीं हवलदार के 1089 पदों पर भर्तियां होंगी।

ये भी पढ़ें

HTET 2025: कल से हरियाणा टीईटी परीक्षा शुरू, जान लें ड्रेस कोड सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

SSC MTS 2025: करेक्शन के लिए इतना देना होगा फीस


करेक्शन के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके मुताबिक पहली बार करेक्शन करने पर 200 रुपए और दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रूपये फीस देनी होगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

SSC MTS Form Correction: ऐसे कर पाएंगे फॉर्म में करेक्शन

फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'लॉगिन' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपनी रजिस्टर्ड डिटेल्स डालकर लॉग इन करें।
फॉर्म में जिन फील्ड्स में गलती हुई है, उन्हें सुधारें।
शुल्क भुगतान करें और फॉर्म को फिर से सबमिट करें।
अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

SSC MTS 2025: परीक्षा की तारीखें और एडमिट कार्ड

SSC ने पहले ही परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। MTS और हवलदार पदों के लिए परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध होगा। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकेगा। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें

BPSC TRE 4.0: कब तक आएगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

Updated on:
29 Jul 2025 10:34 am
Published on:
29 Jul 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर