शिक्षा

IIT Seats: आईआईटी से इंजीनियरिंग करने वालों के लिए Good News, पिछले 10 सालों में IIT में बढ़ी इतनी सीट

IIT Seats: देश में कुल 23 आईआईटी हैं। ऐसें में आइए जानते हैं आईआईटी में कुल कितनी सीटें हैं। 

2 min read
Mar 12, 2025

IIT Seats: जेईई मेन परीक्षा खत्म हो चुकी है और इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है। साथ ही जेईई मेन सेशन 2 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सेशन 2 परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। जेईई मेन और जेईई एडवांस दोनों ही परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आईआईटी में दाखिला ले सकेंगे। देश में कुल 23 आईआईटी हैं। ऐसें में आइए जानते हैं आईआईटी में कुल कितनी सीटें हैं।

मंत्री ने कहा पिछले 10 सालों में बढ़ी सीटों की संख्या 

हाल ही में लोकसभा में एक लिखित जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में सीटों की कुल संख्या 65,000 से बढ़कर 1.35 लाख हो गई है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये बातें कही। मंत्री ने पुष्टि की कि सरकार ने आईआईटी सीटों में 100% से अधिक का विस्तार किया है। विशेष रूप से IIT Delhiऔर IIT Patna के बुनियादी ढांचे में विस्तार के लिए प्रावधान किए गए हैं।

5 आईआईटी का होगा विस्तार 

मजूमदार ने कहा, “बजट 2025-26 में 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में 6,500 और छात्रों को शिक्षा की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचा बनाने की घोषणा की गई है। आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का विस्तार करने की भी घोषणा की गई है।” उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी हैदराबाद (तेलंगाना), आईआईटी कानपुर, आईआईटी-बीएचयू वाराणसी (उत्तर प्रदेश), आईआईटी तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और आईआईटी पटना (बिहार) अब अपने स्थायी परिसरों से काम कर रहे हैं। 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए, इन पांच आईआईटी को उनके विकास का समर्थन करने के लिए 1,830 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए गए हैं।

देश में कुल 23 आईआईटी हैं 

देश में कुल 23 आईआईटी हैं, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT गुवाहाटी, IIT रुड़की, IIT हैदराबाद, IIT पटना, IIT जोधपुर, IIT मंडी, IIT बीएचयू, IIT गांधीनगर, IIT इंदौर, IIT रोपड़, IIT BHU, IIT Dharwad, IIT Bhubaneswar , IIT Meerut, IIT धनबाद। भारत का पहला भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (IIT) 1950 में खड़गपुर में खुला था। वहीं 2014 के बाद भारत में कुल 7 IIT संस्थान स्थापित किए गए हैं। 

Also Read
View All
Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

अगली खबर