शिक्षा

अब इस दिन होगी 15 जनवरी की UGC NET परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिस 

UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए 15 जनवरी 2025 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब इस परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है।

2 min read

UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए 15 जनवरी 2025 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था। अब इस परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गई है। 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 

क्यों रद्द हुई थी परीक्षा (UGC NET)

एनटीए ने 15 तारीख को होने वाली UGC NET परीक्षा पोंगल, मकर संक्रांति और बसंत पंचमी जैसे त्यौहारों के कारण स्थगित कर दी थी। परीक्षा को री-शेड्यूल करने की मांग की गई थी। तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से परीक्षा स्थगित करने की अपील की थी। ऐसे में 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। 

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

मालूम हो कि 15 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। ऐसे में अपडेटेड एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। आप इसे ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card Download) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
  • होम पेज पर UGC NET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी दर्ज करें 
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें

परीक्षा स्थगित करने को लेकर एनटीए ने जारी किया था नोटिस

एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया। एनटीए ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारों के कारण स्थगित (UGC NET Exam Postponed) कर दी गई है। हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही एनटीए ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।

Updated on:
15 Jan 2025 09:46 am
Published on:
15 Jan 2025 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर