शिक्षा

UGC NET Result 2025 Date And Time जारी, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

UGC NET जून सत्र की परीक्षा 25 से 29 जून 2025 के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक CBT मोड में हुई थी।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
UGC NET Result 2025 (Courtesy: Patrika)

UGC NET Result 2025: National Testing Agency (NTA) 22 जुलाई 2025 को यूजीसी नेट जून सत्र 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित करेगी। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। परिणाम के साथ विषयवार कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, जो JRF, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए अलग-अलग होंगे।

UGC NET Result 2025 Date And Time: परीक्षा का आयोजन और आंसर-की

यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा 25 से 29 जून 2025 के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक CBT मोड में हुई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद 5 जुलाई को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया 6 से 8 जुलाई 2025 तक खुली रही।

ऐसे करें UGC NET Result 2025

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'UGC NET June 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

कैसा रहा था पिछले सत्र का रिजल्ट

दिसंबर 2024 सत्र की UGC NET परीक्षा में कुल 5,158 उम्मीदवारों को जेआरएफ और 53,279 को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र घोषित किया गया था। इसके अलावा, 1,14,445 उम्मीदवारों को पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य माना गया था। उस सत्र में कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 4,77,397 महिलाएं, 3,71,718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे।

Also Read
View All

अगली खबर