शिक्षा

UP Board Scrutiny 2024: सावधान!…अगर आ रहे हैं नंबर बढ़ाने के कॉल तो बुरी तरह फंस सकते हैं, यूपी बोर्ड ने किया सूचित

UP Board Scrutiny 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी फ्रॉड कॉल के लिए सावधान किया है। जानिए क्या है यूपी बोर्ड का कहना

2 min read

UP Board Scrutiny 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को सावधान किया है। बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी कॉल से बचने की सलाह दी है। कहा कि पैसे बढ़ाने का लोभ देकर कई ठगी फेक कॉल्स करते हैं। हालांकि, कोई भी व्यक्ति नंबर नहीं बढ़ा सकता है।

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक को भी फ्रॉड कॉल (Fraud Calls) से बचने के लिए कहा। आजकल कई ऐसे फर्जी कॉल आते हैं, जो नंबर बढ़ाने का ऑफर दे रहे हैं। बोर्ड ने लोगों से अपील की कि इस तरह के कॉल पर भरोसा न करें और उनकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में करें।

फ्रॉड कॉल को लेकर यूपी बोर्ड ने क्या कहा (UP Board Scrutiny 2024)

फ्रॉड कॉल को लेकर यूपी बोर्ड सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ला ने X पर लिखा, “आम जनता को यह सूचित किया जाता है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले साल 2024 के कुछ छात्रों ने आंसर शीट की स्क्रूटनी (UP Board Scrutiny 2204) के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है। ऐसे छात्र और उनके अभिभावकों को कुछ फर्जी कॉल आ रहे हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि उनके अंको को बढ़ा दिया जाएगा और इसके बदले में उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं। ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज होते ही एक्शन लिया जाएगा।"

अप्रैल में जारी हुए थे नतीजे

बता दें, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अप्रैल महीने में जारी किए गए थे। ऐसे छात्र जो अपने अंक से खुश नहीं हैं, उन्होंने स्क्रूटनी (UP Board Scrutiny) के लिए अप्लाई किया। स्क्रूटनी प्रक्रिया अभी चल रही है। वहीं इस बीच कई फर्जी कॉल में मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग छात्रों और उनके माता-पिता को कॉल करके स्क्रूटनी के नतीजों में अंक बढ़ाने की बात कहते हैं और उसके बदले में कुछ पैसे की डिमांड करते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर