शिक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ एक बार करना होगा रजिस्ट्रेशन, वैकेंसी कब?

UP Police Recruitment Update: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए OTR प्रक्रिया जरूरी कर दी गयी है। अभ्यर्थी इस रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लें ताकि आने वाली भर्तियों में बिना किसी देरी के आवेदन किया जा सके।

2 min read
Jul 31, 2025
UP Police Recruitment Update (Image: Gemini)

UP Police Recruitment Update: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। अब यूपी पुलिस में कांस्टेबल और इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था 31 जुलाई 2025 से लागू हो गई है।

अब उम्मीदवारों को हर बार अलग-अलग फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार OTR करने के बाद उम्मीदवार सभी पदों के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

आरआरबी एनटीपीसी यूजी परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट, एक्टिव हुआ मॉक टेस्ट लिंक, फ्री में करें प्रैक्टिस

OTR का उद्देश्य क्या है?

OTR प्रणाली लागू करने का मुख्य उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, आसान और तेज बनाना है। इससे बार-बार डाक्यूमेंट्स अपलोड करने या जानकारी दोहराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, उम्मीदवारों की जानकारी एक ही जगह सुरक्षित रहेगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या चाहिए?

OTR करते समय उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।रजिस्ट्रेशन के लिए एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। इसके अलावा, केवल 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन प्रमाण पत्रों में दर्ज नाम और जन्मतिथि एक समान होनी चाहिए, ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसी तरह की त्रुटि न हो।

अगर रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो तो?

अगर किसी उम्मीदवार को OTR करते समय कोई तकनीकी समस्या आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

जल्द आ सकती है बड़ी वैकेंसी

बोर्ड की ओर से जल्द ही 24,000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पहले से OTR प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि आवेदन के समय कोई परेशानी न हो।

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। OTR प्रक्रिया को समय रहते पूरा करना जरूरी है ताकि आने वाली भर्तियों में बिना किसी देरी के आवेदन किया जा सके।

ये भी पढ़ें

SSC की अगस्त परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी, जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम?

Also Read
View All

अगली खबर