UPPSC: आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 14 जून 2023 को ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया था।
UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालयों में प्रवक्ता के 12 विषयों के 127 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 14 जून 2023 को ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, स्क्रीनिंग परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो प्रश्नपत्र में दो खंड होंगे। खंड (अ) में सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न और खंड (ब) में संबंधित विषय के 120 प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा का कुल 150 नंबर का होगा। परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस बार मुरादाबाद, बलिया, कानपुर देहात, बहराइच और अंबेडकर नगर जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। प्रत्येक जिले की आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है, इसलिए उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर जाकर समय से पहले आवेदन कर सकते है।