शिक्षा

UPSC Free Coaching: फ्री में UPSC की तैयारी के लिए उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

UPSC Free Coaching: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी सीएसई और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन मांगे हैं। जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

less than 1 minute read

UPSC Free Coaching: उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Exam) और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है। यहां उम्मीदवार सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एडमिशन ले सकते हैं। बता दें, उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस तारीख तक करें आवेदन (UPSC Free Coaching)


इस योजना की मदद से छात्र मुफ्त कोचिंग का लाभ उठाकर अपना करियर बना सकते हैं। सरकार की ओर से जिन परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जा रही है, उनमें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा शामिल है। छात्र 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छात्रों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट कुछ समय बाद जारी की जाएगी। तारीख पहले ही बता दी जाएगी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि एक जुलाई से सभी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bhyuday.up.gov.in पर जाएं।

Also Read
View All

अगली खबर