शिक्षा

UTET 2025: उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन शुरू, जान लें परीक्षा तारीख, आवेदन शुल्क सहित अन्य जरुरी जानकारी

UTET 2025: परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 (कक्षा 1-5): सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर 2 (कक्षा 6-8): दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।

less than 1 minute read
UTET 2025(Image-Freepik)

UTET 2025: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2025) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी उत्तराखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, वे 10 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर होगी। परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 (कक्षा 1-5): सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर 2 (कक्षा 6-8): दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Police Constable Exam Date 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, जान लें एग्जाम पैटर्न

UTET 2025: आवेदन से जुड़ी प्रमुख तिथियां

आवेदन की शुरुआत: 10 जुलाई 2025
अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025
एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार: 9 से 12 अगस्त 2025

परीक्षा शुल्क

श्रेणीपेपर-Iदोनों पेपर (I+II)
सामान्य/ओबीसी₹600₹1000
एससी/एसटी/दिव्यांग₹300₹500

क्वालिफाइंग मार्क्स

सामान्य वर्ग: 60%
ओबीसी/दिव्यांग: 50%
SC/ST वर्ग: 40%

UTET 2025: पात्रता योग्यता

पेपर-I (कक्षा 1 से 5 के लिए):

50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और D.El.Ed या BTC डिप्लोमा
45% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और NCTE मान्यता प्राप्त BTC
4 वर्षीय B.El.Ed या विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
ग्रेजुएशन और D.El.Ed, या शिक्षामित्र जिन्होंने IGNOU से D.El.Ed किया हो

पेपर-II (कक्षा 6 से 8 के लिए):

ग्रेजुएशन और 2 वर्षीय BTC/D.El.Ed
ग्रेजुएशन के साथ B.Ed/एलटी/शिक्षा शास्त्री
इंटरमीडिएट के बाद 4 वर्षीय B.El.Ed या B.Sc.Ed/BA.Ed
ग्रेजुएशन या परास्नातक के साथ B.Ed (विशेष शिक्षा भी मान्य)

ये भी पढ़ें

जहां पढ़े फिजिक्स के धुरंधर HC Verma और Prashant Kishor, उस Patna Science College की कमान पहली बार महिला प्रिंसिपल के हाथ में

Also Read
View All

अगली खबर