IIT Guwahati Special Course: आईआईटी गुवाहाटी ने एक कोडिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन पोग्राम की शुरुआत की है। इस कोर्स को खासतौर पर पेशेवर लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।
IIT Guwahati Special Course: 12वीं में मैथ्स लेने वाले हर छात्र का सपना होता है कि वो एक बार तो IIT में जाकर जरूर पढ़े। लेकिन IIT में दाखिला लेना इतना आसान नहीं है। इसके लिए जेईई एडवांस परीक्षा का पास करना जरूरी है। ग्रेजुएशन स्तर पर जेईई मेन और मास्टर्स लेवल पर GATE परीक्षा पास करके ही IIT में दाखिला ले सकते हैं। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसके लिए इन दोनों में से किसी परीक्षा को पास करने की जरूरत नहीं है।
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने एक कोडिंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन पोग्राम की शुरुआत की है। इस कोर्स को खासतौर पर पेशेवर लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य है सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करना। इस कोर्स की मदद से पेशेवर लोगों को अपने स्किल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आईआईटी गुवाहाटी के इस स्पेशल कोर्स को पूरा करने पर छात्रों को पीजी सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस सर्टिफिकेट की मदद से छात्रों को भारत या विदेश में जॉब लेने में फायदा मिलेगा। इस प्रोग्राम की अवधि 6-9 महीने की होगी। इस प्रोग्राम को कोडिंग कंपनी और IIT के फैकल्टी द्वारा मिलकर तैयार किया गया है।