UEFA Nations League: जर्मनी ने नेशंस लीग में बोस्निया और हर्जेगोविना की टीम को 7-0 से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही जर्मनी ग्रुप में शीर्ष पर है।
UEFA Nations League: जर्मनी ने यूएफा नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रिकॉर्ड जीत के साथ लीग-ए के ग्रुप-3 में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। जर्मन टीम ने यहां बोस्निया और हर्जेगोविना की टीम को 7-0 से हराया, जो इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत है। जर्मनी ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी, लेकिन इस जीत से वह ग्रुप में शीर्ष पर रहा। अब टूर्नामेंट के मार्च में होने वाले अगले चरण में उसका मुकाबला दूसरे ग्रुप की उपविजेता टीम से होगा।
पहले हाफ में जमाल मुसियाला के हेडर से टीम ने दूसरे ही मिनट में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद 23वें मिनट में टिम क्लाइनडीनस्ट ने गोल किया, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला गोल था। क्लाइडीनस्ट और फ्लोरियन विर्ट्ज ने मैच में दो-दो गोल किए, जबकि काइ हार्वेत्ज, लेराइ साने और मुसियाला ने एक-एक गोल दागा।
इस हार ने बोस्निया-हर्जेगोविना को लीग-ए से बाहर कर दिया है। दूसरी तरफ, तुर्किये और वेल्स मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। अब ग्रुप बी-4 में पहले और दूसरे स्थान की टीमों के बीच सिर्फ दो अंकों का अंतर है। वहीं, स्वीडन ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराकर लीग बी में प्रमोशन पक्का कर लिया।
लीग के एक अन्य मैच में नीदरलैंड्स ने हंगरी पर 4-0 की जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली। पहले हाफ में वाउट वेघोर्स्ट और कोडी गाकपो ने पेनल्टी पर गोल करके मेजबान टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। फिर डेंजल डम्फ्रीज ने 64वें मिनट में टीम का तीसरा गोल कर दिया। इसके बाद आखिरी क्षणों में सब्स्टीट्यूट ट्यून कूपमाइनर्स ने डम्फ्रीज के सटीक क्रॉस पर हेडर से चौथा गोल कर मैच का स्कोर 4-0 कर दिया।