गाज़ियाबाद

पांच दिन लगातार तूफानी बारिश के साथ मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई तारीख

Monsoon 2024: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बादल गरजने की भी संभावना है।

2 min read

Monsoon Update 2024: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में इस समय गर्मी अपने चरम पर है। सुबह से ही निकल रही तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ बादल भी गरजेंगे। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक अगले पांच दिन कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।

चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम-कृषि वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि 09 से 12 मई के बीच स्थानीय स्तर पर गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले पांच दिन हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में अगले पांच दिनों तक हवाओं की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।

मानसून कब आएगा 2024?

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने हाल ही में कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत में जून और सितंबर 2024 के बीच 'सामान्य' मानसून देखने को मिलेगा। स्काईमेट ने कहा था कि चार महीने की अवधि में मानसूनी बारिश लंबी अवधि के औसत 868.6 मिलियन का 102 प्रतिशत होने की उम्मीद है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कानपुर में मॉनसून की उम्मीद 10 जुलाई तक है। इस बार मॉनसून यूपी में आने से पहले खूब भटकेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मई में जिस तरह पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। इसके जून में भी आने की संभावना है और इसका असर मॉनसून पर पड़ना भी लाजिमी है।

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर