यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
अगस्त महीने में प्रवेश करने के बाद से मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं धीमी तो कहीं मूसलाधार बरसात हो रही है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ-साथ कई जिलों में वज्रपात की भी आशंका है। अगर ऐसे में आप कहीं बाहर जाते हैं तो मौसम विभाग का पूर्वानुमान जरूर देख लें।
मौसम विभाग ने आज यूपी के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। देवरिया, गोरखपुर समेत तराई क्षेत्रों सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर व आसपास में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बुधवार को वाराणसी और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जो गुरुवार तक जारी रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बूंदाबांदी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहने के संकेत हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार से लखनऊ में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की उम्मीद है जो आठ अगस्त तक रह सकती है।