उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
सावन का महीना खत्म होने वाला है पर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों और इलाके में जलभराव जैसी समस्या हो गई है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बीते कुछ दिनों से यूपी में सक्रिय रहे मानसून के कारण अधिकतर हिस्से में अच्छी बारिश हुई और मौसम खुशनुमा हो गया है। अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होने का कारण मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता है। दरअसल, इस समय मॉनसून अपने चरम पर होता है, जिसके कारण अधिक बारिश होती है। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं भी बारिश को बढ़ाने में सहायक होती हैं। जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न भी इस समय बारिश की तीव्रता को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में अचानक से भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं।
IMD ने प्रदेश के कई जिलों में 14 और 15 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती,सिद्धार्थनगर, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद,मेरठ और मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में बारिश बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।