गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के आवासीय कालोनी में एक बुजुर्ग महिला को पिकअप सवार ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए रौंद दिया। सुबह सुबह हुए इस हादसे के बाद कॉलोनी में हड़कंप मचा रहा।
सोमवार सुबह गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर 23 में पिकअप चालक ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। कालोनीवासियों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, मृतका के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक गीडा सेक्टर 23 आवासीय कालोनी में पिकअप चालक मकान नं D 77 निवासी बुजुर्ग द्रौपदी देवी पर पीछे से गाड़ी चढा दिया।जिससे मौके पर उनकी मौत हो गयी।सूचना पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे शव को निकलवाया।कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे गिरिजेश सिंह ने चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है।पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। हादसे में मृतका का शव पिकअप में इस कदर फंस गया था कि उसे निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के बाद कालोनीवासियों में काफी दहशत फैल गई।