गोरखपुर

गोरखपुर में युवक की हत्या…कहीं तांत्रिक बलि तो नहीं,शव के पास मिली छेनी हथौड़ी

गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र में बहरामपुर के पास तुर्रा नाले के किनारे एक युवक की हत्या कर लाश फेंकी गई है। युवक की पहचान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Nov 12, 2024

मंगलवार सुबह गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र के बहरामपुर तुर्रा नाले के पास पूर्व बीडीसी जगदीशपुर सिसवा उर्फ चनकापुर निवासी विपिन पासवान (30 वर्ष) पुत्र दीनानाथ का शव मिला। सिर पर चोट के निशान थे, पास में छेनी हथौड़ी भी मिली है।परिजन का आरोप है कि छेनी हथौड़ी से हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। एम्स पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। परिजन तहरीर देंगे तो एफआईआर लिखी जाएगी।

पिता के साथ गया था मंदिर

जानकारी के मुताबिक, विपिन के पिता दीनानाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि वह उनके साथ देवाचावर माता मंदिर पर सोमवार शाम की सात बजे बाइक से आया था। उसने पिता से कहा कि आप घर जाइए, हम कुछ देर बाद आएंगे। पिता उसे वहीं छोड़कर घर चले गए।

पूरी रात घर से रहा गायब, सुबह मिली लाश

घर जाने के बाद देर रात तक उसके घर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन घर नहीं आया। परिवार के लोग इंतजार करते-करते सो गए। सुबह बहरामपुर के कुछ युवक टहलने निकले तो तुर्रा नाले के किनारे शव को पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बेटे के शव की पहचान हो सकी। रोते हुए कहा, शाम को मुझे घर भेज दिया था और सुबह बेटे की जगह उसके मौत की सूचना मिली।

Updated on:
12 Nov 2024 05:34 pm
Published on:
12 Nov 2024 12:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर