GIDA द्वारा सहजनवां क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के अधिग्रहण के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलित हैं। अलग-अलग अधिकारियों के यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी बात रखी है। जब कहीं आश्वासन नहीं मिला तब सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर व्यथा बताए।
गोरखनाथ मंदिर में शनिवार को सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में मल्हीपुर गांव के लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर GIDA द्वारा किए जा रहे जमीन अधिग्रहण के मामले को बताए, और सीएम से इससे मुक्ति की गुहार लगाई। किसानों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मल्हीपुर की जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा।
मल्हीपुर के लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी गई है कि अधिग्रहण में ज्यादातर जमीन चली जाएगी। इसके साथ ही सैकड़ों मकान, विद्यालय आदि भी टूट जाएंगे। जिसका असर होगा कि मल्हीपुर गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले भी 3 बार मल्हीपुर में जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। अब उतनी ही जमीन बची है, जिससे गांव का अस्तित्व बचा रहेगा। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से बताया कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिग्रहण न होने का आश्वासन दिया।