गोरखपुर

जमीनी विवाद में लिप्त पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कारवाई, राजस्वकर्मी बिना सुरक्षा न जाएं : SSP

नए साल के पहले शनिवार को गोरखपुर के सदर तहसील सभागार में DM और SSP ने शिकायतों को लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनें और समाधान का त्वरित निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Jan 04, 2025

शनिवार को पहले तहसील दिवस पर गोरखपुर सदर तहसील सभागार में DM व SSP द्वारा दूर-दूर से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर फरियादी को न्याय संगत न्याय देने का निर्देश दिया।

मुकदमा निस्तारित होने पर ही आएं फरियादी

सदर तहसील सभागार में जमीनी विवाद के अधिकतर मामले आए जो बार-बार फरियादी एक ही समस्या को लेकर तहसील दिवस में आते हैं जिनका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने कहा कि जब न्यायालय से आपका मुकदमा निस्तारित हो जाए तब आप अपने प्रार्थना पत्र को लेकर आए उसे तत्काल निस्तारित कर दिया जायेगा।

फोर्स के साथ जाएं राजस्वकर्मी

डीएम ने कहा कि हर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण एक हफ्ते के अंदर किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि जमीनी विवाद संबंधित मामलों में राजस्व कर्मचारी मौके पर पुलिसकर्मियों को लेकर जाएं और उसे वहां निस्तारित करने का कार्य करें।

जमीनी विवाद में पुलिसकर्मी न रहें लिप्त

SSP ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी जमीन विवाद में लिप्त न हो। किसी को बेवजह परेशान करने का कार्य न किया जाए अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो संबंधित पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिले के प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय कुमार मीना, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, सीएमओ आशुतोष दुबे, सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार सहित समस्त नायब तहसीलदार व जिला स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Published on:
04 Jan 2025 03:11 pm
Also Read
View All
NE रेलवे की महत्वपूर्ण वैशाली ट्रेन सुपरफास्ट से अब बन गई एक्सप्रेस, यात्रियों के लिए खुशखबरी…नहीं लगेगा सुपरफास्ट का किराया

Indigo Crisis: गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की दो फ्लाइट आज रहेंगी कैंसिल, अपडेट जानकारी लेते रहें यात्री

सफेद इनोवा, 8 प्राइवेट गनर, फर्जी प्रोटोकॉल…पूर्वांचल में बिहार निवासी फर्जी IAS ने की करोड़ों की जालसाजी

सीएम योगी ने किया आगाह…ड्रग्स और मोबाइल से दूर रहें युवा, खोखला कर देगा शरीर और दिमाग

जनता दर्शन में देवरिया की शिकायत आने पर भड़के सीएम, कमिश्नर को दिए निर्देश…जिलों में ही कर दिया जाए समस्याओं का निस्तारण

अगली खबर