गोरखपुर

Vasishno devi yatra : मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 12 जुलाई से 2 सितंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 12 जुलाई से 2 सितंबर तक जम्मू के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो गोरखपुर से होते हुए गुवाहाटी तक जाएगी।

2 min read
Jul 13, 2024

गोरखपुर से पवित्र श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोरखपुर होते हुए गुवाहाटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन अप और डाउन में 12 जुलाई से 2 सितंबर तक चलेगी।श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 04680/04679 स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 12 जुलाई, 19 जुलाई, 9 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त एवं 30 अगस्त को खुलेगी। जबकि गुवाहाटी से स्पेशल ट्रेन नंबर- 04679 सोमवार 15 जुलाई, 22 जुलाई, 12 अगस्त, 19 अगस्त, 26 अगस्त और 2 सितंबर को चलेगी।

कटरा से रात्रि साढ़े नौ बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 21:30 बजे खुलकर यह ट्रेन 23:10 बजे जम्मूतवी होते हुए पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, डंडारी कलां, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर 22.25 बजे रुकते हुए छपरा, बजे हाजीपुर, बजे बरौनी जंक्शन और सुबह बेगूसराय पहुंच जाएगी। यहां से खगड़िया, नवगछिया, 9:00 कटिहार, 10:30 किशनगंज रुकते हुए से न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, ग्वालपाड़ा टाउन एवं कामाख्या होते हुए रात 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी।

वापसी में गुवाहाटी से रात्रि 23.20 निकलेगी

वापसी में रात 23:20 बजे गुवाहाटी से चल कर कामाख्या, ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए 7:00 बजे किशनगंज, 8:50 बजे कटिहार, 10:00 बजे नवगछिया, खगड़िया, 11:35 बेगूसराय पहुंचेगी। यहां से 12:10 बजे बरौनी, हाजीपुर, 16:00 बजे छपरा, शाम 19:00 बजे गोरखपुर से होते हुए बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद तुषार महाजन स्टेशन होते हुए अगले दिन रात 20:45 बजे कटरा पहुंच जाएगी।इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

Published on:
13 Jul 2024 10:11 am
Also Read
View All

अगली खबर