मुरैना. बैंक में रुपए जमा कराने के लिए स्कूटर से जा रहे व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े 8.50 लाख रुपए लूट लिए।
मुरैना. बैंक में रुपए जमा कराने के लिए स्कूटर से जा रहे व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े 8.50 लाख रुपए लूट लिए। घटना शु्रक्रवार सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पराग ऑइल मिल के पास घटित हुई। लूट की वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि पुलिस ने अंबाह से एक संदेही को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नैनागढ़ रोड निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामेश्वरदयाल गुप्ता को सब डीलर हैं। उनकी दुकान सब्जी मंडी स्थित चित्रकूट मिष्ठान भंडार के बगल में है। शुक्रवार सुबह राजेंद्र प्रसाद गुप्ता अपनी दुकान से 8.50 लाख रुपए लेकर आईडीबीआई बैंक में जमा करने के लिए निकले। बैंक जाने से पहले वह अपने घर पर कुछ जरूरी सामान रखने पहुंच गए। नैनागढ़ रोड से वह स्कूटर में रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक के लिए निकले। पराग ऑइल मिल के पास पीछे से आ रहे काले रंग की बाइक पर सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने उनके तेज रफ्तार स्कूटर को लात मार दी, जिससे राजेंद्र प्रसाद का संतुलन बिगड़ा और वह सडक़ किनारे गिर पड़े। इसी दौरान पीछे बैठा युवक स्कूटर की ओर लपका और रुपयों से भरा बैग उठा लिया। इसके दोनों बाइक से अंबाह बायपास साइड भाग निकले। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
दौडकऱ बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले
पुलिस ने जब कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए व्यापारी ने दौड़ भी लगाई लेकिन तेज रफ्तार बाइक लेकर बदमाश अंबाह बायपास तरफ भाग निकले।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद एसपी समीर सौरभ, एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर, सिटी कोतवाली टीआई आलोक सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। शहर में खंगाले गए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने पार्टियों को धौलपुर-अंबाह भेजा।
शहर में हुई लूट के मामले में पुलिस पार्टियां जुटी हुई हैं। एक संदेही को हिरासत में लिया है, जिसके घटना में शामिल होने की शंका है, उससे पूछताछ कर रहे हैं।
समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक मुरैना