ग्वालियर

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद दिल्ली तक की फ्लाइट बंद, ट्रेन से करनी होगी यात्रा

ahmedabad plane crash: अहमदाबाद हादसे का असर अब ग्वालियर पर दिखने लगा है। अकासा एयर की सीधी फ्लाइट बंद कर दी गई है अब यात्रियों को दिल्ली या ट्रेन से जाना होगा। (mp news)

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
flights cancelled for delhi from gwalior ahmedabad plane crash (फोटो सोर्स- Akasa Airlines website)

ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब फ्लाइट की संख्या पर भी असर पड़ने लगा है। हादसे के बारह दिन बाद ग्वालियर आने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को 7 अगस्त तक रद्द कर दिया है। यह फ्लाइट हर सप्ताह सोमवार को आती थी। लेकिन हादसे के बाद यात्रियों की संख्या भी कुछ कम होने लगी है। इसे एक माह के लिए बंद भी किया है। (mp news)

दिल्ली से फ्लाइट या ट्रेन से करना होगा सफर

अहमदाबाद फ्लाइट बंद होने से अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्वालियर के यात्रियों को अब वाया दिल्ली से फ्लाइट के अलावा ग्वालियर से ट्रेन का सफर करना होगा। ग्वालियर से भी साबरमती एक्सप्रेस के साथ गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस जाती है। यह ट्रेन भी सप्ताह में तीन दिन और वीकली है।

अक्टूबर में शुरू हुई थी अहमदाबाद फ्लाइट

अहमदाबाद की फ्लाइट विंटर सीजन में 23 अक्टूबर से 1024 से शुरू हुई थी, पहली बार में 177 यात्री आए थे। वहीं नवंबर और दिसंबर में यात्रियों की संख्या 1610 तक पहुंचने के बाद जनवरी में 637 यात्री मिले। फरवरी-मार्च बंद रहने के बाद अप्रैल मई में एक हजार से ज्यादा यात्री थे। लेकिन अब इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है।

ऑपरेशन रीजन के चलते की गई रद्द

अहमदाबाद से ग्वालियर की फ्लाइट को 7 जुलाई से 7 अगस्त तक ऑपरेशन रीजन के कारण रद्द कर दिया है। अब अहमदाबाद के यात्री दिल्ली होकर जा सकेंगे।- काशीनाथ यादव, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट

Published on:
01 Jul 2025 09:15 am
Also Read
View All

अगली खबर