ग्वालियर

ग्वालियर व्यापार मेले में पहले दिन ऑटोमोबाइल की धूम

रोड टैक्स में छूट मिलते ही पहले ही दिन वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला

less than 1 minute read
Jan 20, 2026
गाड़ी की चाबी आरटीओ विक्रमजीत सिंह कांग ने सौंपकर बिक्री का शुभारंभ किया।

ग्वालियर. माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शानदार रही। रोड टैक्स में छूट मिलते ही पहले ही दिन वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। खास बात यह रही कि इस बार दोपहिया वाहनों के मुकाबले चारपहिया वाहनों की बिक्री ज्यादा रही।

पहले दिन 543 वाहन बिके

आरटीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मेले के पहले दिन कुल 543 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई। इनमें 412 चारपहिया और शेष दोपहिया वाहन शामिल हैं। बड़ी संख्या में ग्राहक पहले से बुकिंग कराकर रखे हुए थे, जो टैक्स छूट लागू होते ही डिलीवरी लेने मेला परिसर पहुंचे।

स्कॉर्पियो से हुई पहली बिक्री

रोड टैक्स छूट के बाद पहली गाड़ी की बिक्री स्कॉर्पियो एस-11 के रूप में दर्ज हुई। वाहन बबलू लाखन सिंह ने खरीदा। गाड़ी की चाबी आरटीओ विक्रमजीत सिंह कांग ने सौंपकर बिक्री का शुभारंभ किया।

शाम से बढ़ी भीड़, रात तक चला बिक्री का दौर

दोपहर 4 बजे से टैक्स छूट की औपचारिक शुरुआत के बाद मेला परिसर में ग्राहकों की भीड़ तेजी से बढ़ी। शाम होते-होते अधिकांश ऑटोमोबाइल स्टॉलों पर पूछताछ और बुकिंग का दौर शुरू हो गया, जो रात 10 बजे तक लगातार जारी रहा।

रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर भीड़

मेले के अस्थायी आरटीओ कार्यालय में भी दिनभर वाहनों की एंट्री और रजिस्ट्रेशन को लेकर भारी भीड़ रही। कर्मचारियों को देर रात तक बिक्री और पंजीयन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ीं।

आगे और तेज होगी बिक्री

व्यापारियों का कहना है कि रोड टैक्स में छूट से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री और बढ़ने की पूरी संभावना है। पहले दिन की मजबूत शुरुआत ने मेले में नए बिक्री रिकॉर्ड की उम्मीद जगा दी है।

Updated on:
20 Jan 2026 06:19 pm
Published on:
20 Jan 2026 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर