ग्वालियर

सीबीएसई 10th, 12th बोर्ड एग्जाम की डेट जारी, फरवरी में इस दिन से शुरू हो जाएगी परीक्षा

CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का ऐलान कर दिया है...जानें कब से शुरू होगी परीक्षा, कब जारी होगा टाइम टेबल...

less than 1 minute read


CBSE Board Exam Date: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का ऐलान किया है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी।

बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी करेगा। बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा और थ्योरी परीक्षा के लिए डेटशीट अलग-अलग जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले तमाम छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।


थ्योरी परीक्षा जनवरी से


पिछले साल सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू हुई थीं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू हुई थीं जो 14 फरवरी तक चली थीं। ऐसे में संभावना है कि साल 2025 में सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी जनवरी में शुरू होंगी।


थ्योरी परीक्षाएं अप्रेल तक चलेंगी


पिछले दो साल से सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आगामी वर्ष में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर अप्रेल तक चलेंगी।

दो बार हो सकती है बोर्ड परीक्षा


पिछले साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि नए शैक्षणिक सत्र से दो बार बोर्ड परीक्षा का नियम लागू होगा। ऐसे में संभावना जताई है कि सीबीएसई अगले साल से दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Updated on:
07 Oct 2024 10:22 am
Published on:
07 Oct 2024 10:21 am
Also Read
View All

अगली खबर