Dengue Hovac in Gwalior : ग्वालियर में 11 दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या 225 के पार पंहुच चुकी है। इसमें डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के शिकार हुए मरीजों में सबसे ज्यादा बच्चें और किशोर हैं।
Dengue Hovac in Gwalior :मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिलें में बीते तीन महीने से डेंगू तेजी से बढ़ता जा रहा है। बरसात के थमने के बाद भी इसने और विकराल रूप ले रखा है। बीते 11 दिनों में शहर में डेंगू के 225 मरीज मिल चुके हैं। जिले में अब तक 14657 लोगों में डेंगू की जांच की गई हैं, जिसमें 988 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। बीतें 24 घंटों के दौरान शहर में 17 नए डेंगू संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों में सबसे अधिक 16 साल से कम के 70 फीसदी बच्चें और 18 साल से कम उम्र के 60 फीसद बच्चे हैं। मच्छर जनित इस बीमारी की चपेट में आकर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज शहर के अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
डेंगू रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 100 से अधिक टीमों ने काम करने का दावा पेश किया है। इसके बाद भी इन क्षेत्रों में लगातार केस बढ़ रहे है । मुरार क्षेत्र में 5, हस्तिनापुर में 2, लश्कर में 6 और उपनगर ग्वालियर में 4 डेंगू पॉजीटिव मिले। बता दें कि अब तक मिले केसों में मुरार क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल है। मुरार के दीनदयाल नगर, आदित्यपुरम, नदीपार टाल, थाटीपुर समेत अन्य क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर लश्कर क्षेत्र रहा है।
-ग्रंथियों में सूजन आना
-त्वचा पर लाल चकत्ते होना
-सिर, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-चलने में चक्कर आना
-लगातार उल्टियां होना
-आंखों के पिछले हिस्से में दर्द
-पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीकर अपने आप को हाइड्रेट रखें।
-जितना संभव हो उतना आराम करें।