ग्वालियर

5 साल के बच्चे पर डॉग अटैक, चेहरे से गाल नोंचकर खाया, डॉक्टर हैरान- ‘इतने गहरे घाव का ये पहला केस’

Dog Attack on 5 Years Old Child: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का मामला, सवा घंटे तक चला ऑपरेशन, डॉक्टर हैरान, इतने गहरे घाव का पहला मामला, 20 टांके लगे, अब एक सप्ताह बाद प्लास्टिक सर्जरी

less than 1 minute read
Street Dog Terror Dog Bite Case: 5 साल के बच्चे का गाल नोंचकर खाया, डॉक्टर्स ने सवा घंटे ऑपरेशन कर बचाई जान, एक सप्ताह बाद होगी प्लास्टिक सर्जरी...

Dog Attack on 5 Years Old Child: आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक खौफनाक मामला गोल पहाड़िया क्षेत्र में सामने आया, जहां ग्वालियर के मेंहदी वाली सैयद में रहने वाले पांच साल के नरसिंह प्रजापति पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में कुत्ता बच्चे का गाल नोंचकर खा गया। बच्चे को गंभीर हालत में जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां सोमवार को डॉक्टरों ने सवा घंटे ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। गहरे घाव में उसे 20 टांके लगाए गए हैं। अब एक सप्ताह बाद बच्चे की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। जब तक बच्चे का सुपर स्पेशलिटी में ही इलाज किया जाएगा।

जानकारी मुताबिक रविवार दोपहर लगभग दो बजे के आसपास पड़ोस की दुकान से बच्चा बिस्किट लेने गया था, तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। खौफनाक कि कुत्ते ने उस पर ऐसा हमला किया कि उसे जिंदगी भर का दर्द दे गया।

एक सप्ताह बाद होगी प्लास्टिक सर्जरी

सुपर स्पेशलिटी के सर्जन डॉ. जितेंद्र ग्रोवर ने बताया, अस्पताल में डॉग बाइट से इतने गहरे घाव का पहला मामला सामने आया है। बच्चे की हालत को देखते हुए एनेस्थीसिया की डॉ. सीमा के साथ मिलकर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन सवा घंटे तक चला। बच्चे का घाव काफी गहरा था। इसे देखते हुए 20 टांके लगाए हैं। बच्चे की पट्टी कर दी गई है। अब एक सप्ताह बाद प्लास्टिक सर्जरी कराई जाएगी। मंगलवार से बच्चे को लिक्विड के माध्यम से भोजन दिया जाएगा।


Updated on:
11 Feb 2025 12:09 pm
Published on:
11 Feb 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर