ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 62.13 फीसदी मतदान हुआ है। आठ विधानसभा के छह बूथ ऐसे हैं, जिन पर 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सावरकर मार्ग (कटोरा ताल) बूथ भी है, जहां ...
Gwalior Lok Sabha constituency ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र
Gwalior Lok Sabha constituency ग्वालियर . ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 62.13 फीसदी मतदान हुआ है। आठ विधानसभा के छह बूथ ऐसे हैं, जिन पर 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा का सावरकर मार्ग (कटोरा ताल) बूथ भी है, जहां 96.4 फीसदी मतदान रही। इस बूथ पर जितने वोटर थे, उनमें केवल 3.6 फीसदी वोट डालने नहीं आए। सभी विधानसभा के टॉप थ्री बूथ पर नजर डाली जाए तो सावरकर बूथ पर ही सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। इस जगह पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का बड़ा कार्यक्रम किया था।
चुनाव के प्रपत्रों की जांच के बाद बूथ के हिसाब से मतदान का प्रतिशत भी आ गया है। सबसे ज्यादा वोट व सबसे कम वोट डालने वाले बूथों की श्रेणी बनाई गई है। करैरा विधानसभा के तीन, पोहरी का एक, ग्वालियर पूर्व का एक और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा का एक बूथ ऐसा है, जहां के मतदाता अधिक जागरूक रहे और चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिला व पुरुष वोट डालने में आगे रहे हैं।