मतदाता सूची में अजीब गलतियां, 52 हजार लोगों के दर्ज हैं 6 से ज्यादा बच्चे, 74 हजार का जेंडर मिस-मैच
Also Read
View All
Many shops destroyed in a massive fire at Gwalior fair in MP
मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विख्यात मेले में आग लग गई है। मेले में लगी विकराल आग से एक दुकान खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगते ही मेला स्थल पर अफरातफरी मच गई। दुकानदार अपने अपने सामान सुरक्षित समेटने में जुट गए हालांकि आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
शुरुआत में शहर के छत्री नंबर 14 के पास बने होटल में आग लगने की सूचना मिली। बाद में मेले में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर कई दमकलेें मेला स्थल पर भेजी गईं।