ग्वालियर

एमपी के ग्वालियर मेले में भीषण आग, मची अफरातफरी, पहुंची कई दमकलें

Many shops destroyed in a massive fire at Gwalior fair in MP

less than 1 minute read
gwalior mela fire

मध्यप्रदेश के ग्वालियर के विख्यात मेले में आग लग गई है। मेले में लगी विकराल आग से एक दुकान खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग लगते ही मेला स्थल पर अफरातफरी मच गई। दुकानदार अपने अपने सामान सुरक्षित समेटने में जुट गए हालांकि आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।

शुरुआत में शहर के छत्री नंबर 14 के पास बने होटल में आग लगने की सूचना मिली। बाद में मेले में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर कई दमकलेें मेला स्थल पर भेजी गईं।

Updated on:
11 Feb 2025 06:07 pm
Published on:
11 Feb 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर