mp news: 18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, जिला कोर्ट व समस्त अधीनस्थ न्यायलयों में भी रहेगा अवकाश...।
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 18 जून बुधवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस होने के उपलक्ष्य में यह अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के बाद अब जिला न्यायालय की ओर से भी जिले के समस्त अधीनस्थ न्यायलयों में 18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
बुधवार 18 जून को जिला न्यायालय ग्वालियर एवं जिले के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में स्थानीय अवकाश रहेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने इस आशय का आदेश जारी किया है। उन्होंने ग्वालियर के तीन स्थानीय अवकाशों की सूची के अनुसार बुधवार 18 जून को महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस होने के उपलक्ष्य में यह अवकाश घोषित किया है।
इससे पहले ग्वालियर कलेक्टर रूचिका चौहान ने भी शासन के प्रावधानों के तहत महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस 18 जून को स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया था। यह अवकाश बैंक, कोषालय व उप कोषालयों के लिए लागू नहीं होगा। इसके साथ ही ग्वालियर में 27 जून को भी जगन्नाथ रथ यात्रा के उपलक्ष्य में ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।