MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में फोरलेन सड़क के लिए 40 मीटर तक सड़कें चौड़ी की जाएंगी।
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कई अहम प्रोजेक्ट पर काम होना है। प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित जमीनों पर आए दावे-आपत्तियों पर सुनवाई का काम एक साल से अटका पड़ा है। जिसके निपटते ही आसपास के रहवासियों को सुविधाएं मिलनी शुरु हो जाएगी।
टीडीएस-4 की शुरुआत महाराजपुर एयर स्ट्रिप के पास से होगी। यहां से कुंअरपुर, चकरायपुर, भदरौली, सेंथरी, कलां, जड़ेरूआ खुर्द, महाराजपुर रमन्ना, महाराजपुर डांग, महाराजपुर गिर्द, लोहारपुर, सोहनपुर, लखीमपुर, विक्रमपुर, मऊ, जमाहर, अकबरपुर, जलालपुर, मालनपुर, गंगापुर से पुरानी छावनी तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 40 मीटर तक सड़कें चौड़ी होंगी। इस सड़क बनने के बाद से मुरैना और भिंड से सीधी तौर पर कनेक्टिविटी हो जाएगी।
साथ ही 40 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ 200-200 मीटर के अंतर्गत रहवासी और व्यवसायिक प्रोजेक्ट के लिए प्लॉटों का निर्माण किया जाएगा। जिन इलाकों पर प्लानिंग की गई है। वहां पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। जिम्मेदारों का मानना है कि प्रोजेक्ट शुरु होने के बाद से यहां पर रहवासियों को सुविधाएं मिलने लगेंगी।
ग्वालियर डेवलपमेंट ऑथारिटी ने जुलाई 2024 में दावे-आपत्ति को लेकर उनका निराकरण करना था। जिसके बाद से इस प्रोजेक्ट को शुरु होना था। मगर, प्रोजेक्ट लेटलतीफ होने के कारण काम शुरु नहीं हो पाया। ये प्रोजेक्ट लगभग 280 हेक्टेयर जमीन पर तैयार होगा। प्रोजेक्ट में खर्च 390 करोड़ के आसपास आने की संभावना है।