MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम पर कट्टा अड़ाकर बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए।
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सुबह बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने शराब कारोबारी के मुनीम पर कट्टा अड़ाकर कैश से भरा बैग लूट ले गए। बताया जा रहा है कि बैग में तकरीबन 33 लाख रुपए थे।
पूरा मामला बुधवार की सुबह सुबह 10:30 बजे कोटेश्वर तिराहा का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर निवासी विनोद शिवहरे शराब कारोबारी हैं। कोटेश्वर रोड इलाके में उनकी शराब की चार-पांच दुकानें हैं। शाम को इन दुकानों का कैश विनोद घर लेकर आते हैं और सुबह पैसा बैंक में जमा करते हैं।
ऐसे ही बुधवार की सुबह उनका मुनीम आसाराम कुशवाहा ऑफिस के कैश लेकर बैंक जाने के लिए निकला था। तभी कोटेश्वर मंदिर तिराहे पर बाइक से आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद स्कूटी में सामने रखे हुए कैश लेकर भाग गए।
इसके बाद तुरंत मुनीम ने शराब कारोबारी और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने अपाचे बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
इधर, मुनीम आशाराम ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि जब सुबह मैं पैसा लेकर निकला था। तब चामुण्डा माता मंदिर के पीछे, टर्न किया था। दो बदमाश ई-रिक्शे में बैठे थे, एक लुटेरा बाइक पर था। उसने बाइक आगे करके रोका, ई रिक्शा में बैठे दो बदमाश भी उतर आए। इनमें एक बदमाश ने तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। दूसरे बदमाश ने स्कूटर से बैग खींचा। बैग लूटकर तीनों बाइक पर बैठकर भाग गए। आमतौर पर रोज समय बदल कर आता जाता हूं। इस रास्ते से पहली बार निकला था।