हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को उमस से लोग बेहाल नजर आए। अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को और बेचैन किया। दोपहर में तेज गर्मी के बीच अचानक बिजली कट लगने से लोग परेशान रहे।
हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को उमस से लोग बेहाल नजर आए। अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को और बेचैन किया। दोपहर में तेज गर्मी के बीच अचानक बिजली कट लगने से लोग परेशान रहे। रह-रह कर हो रही बिजली कटौती के बीच लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने में जोधपुर डिस्कॉम फेल साबित हो रहा है। डिस्कॉम व प्रशासन के सारे दावे फिसड्डी लग रहे हैं। कई जगह तो काफी देर तक बिजली कट लग रहे हैं। बिजली ट्रिपिंग की समस्या से लोगों के विद्युत चालित उपकरण भी खराब हो रहे हैं। टैक्स बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार गर्मी के मौसम में अचानक इतने कट लगना उचित नहीं है। बिजली कंपनियां इतने तरह के शुल्क उपभोक्तओं से वसूल करती है। लकिन फिर भी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं कर रही है। इससे व्यापार और कारोबार प्रभावित होता है। वहीं सुबह व शाम के वक्त बिजली कटौती होने से गलियों में लोग हाथ के पंखे से हवा करते नजर आए। इससे पहले दिन में तेज धूप के बीच हवा नहीं चलने व उमस के चलते घुटन महसूस हो रही थी।