हनुमानगढ़

भटनेर किंग्स क्लब के सदस्य अब हनुमानगढ़ में हर वर्ष दो बार रक्तदान करेंगे

हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब सदस्यों ने साल में दो बार रक्तदान का संकल्प लिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित क्लब कार्यालय में संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने सदस्यों को साल में दो बार रक्तदान करने का संकल्प दिलाया।

2 min read
भटनेर किंग्स क्लब के सदस्य अब हनुमानगढ़ में हर वर्ष दो बार रक्तदान करेंगे

हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब सदस्यों ने साल में दो बार रक्तदान का संकल्प लिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित क्लब कार्यालय में संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने सदस्यों को साल में दो बार रक्तदान करने का संकल्प दिलाया। खास बात है कि 11 अगस्त को क्लब की ओर से जंक्शन में अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मार्डन पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसकी तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई। क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि मेडिकल साइंस के मुताबिक, हर स्वस्थ व्यक्ति यूं तो साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है। लेकिन क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि मानवता के हित में साल में दो बार रक्तदान करेंगे ताकि जरूरतमंद को तत्काल ब्लड उपलब्ध हो सके। आशीष विजय ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसलिए हमें इस तरह के प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए। इसको लेकर खूब सारी भ्रांतियां हैं कि इससे शरीर में कमजोरी आ जाती है। लेकिन यह सच नहीं है। सच तो यह है कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। इम्युनिटी पॉवर में बढ़ोत्तरी होती है। हार्ट की समस्या कम होती है। भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने कहाकि अधिकाधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की जरूरत है ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। भ्रांतियों के कारण लोग रक्तदान से बचने की कोशिश करते हैं, इससे समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती है, जो सभ्य समाज के लिए उपयुक्त नहीं। आयोजन समिति सदस्य तरुण विजय ने कहाकि क्लब ने सबको पुण्य कमाने का मौका दिया है, इससे लाभान्वित होना हम सबके लिए बेहद जरूरी है। इसलिए संकल्प लेकर मन संतुष्ट है और हम हर साल दो बार रक्तदान अवश्य करेंगे। इस मौके पर उन्होंने जिले से नशे को उखाड़ फेंकने के लिए निरंतर सबको मुहिम चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सब मिलकर काम करेंगे तो भविश्य में ऐसा समय भी आएगा, जब नशे के चलते किसी की मौत नहीं होगी। किसी मां की गोद नशे की वजह से सूनी नहीं होगी। इस मौके पर क्लब के तरुण बंसल, सतनाम सिंह, कपिल गोयल, सतविन्द्र सिंह, आशीष गौतम, गुरप्रीत सिंह, कपिल सहारण, राकेश गिल्होत्रा, विनोद चोटिया, अजय असीजा, गणेश गिल्होत्रा, अरूण खुराना, पवन राठी, करन गर्ग, विशाल मुदगिल, हरि चारण, मनजिन्द्र सिंह बराड़, इन्द्र सिंधी, डॉ. विनोद जाखड़ आदि मौजूद थे।

Published on:
05 Aug 2024 08:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर