हनुमानगढ़

26 करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड राशि का लेन-देन करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
26 करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड राशि का लेन-देन करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

हनुमानगढ़. जिला पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी फर्जी फर्म बनाकर फर्म के नाम से फर्जी बैंक अकांउट खोलकर करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करते थे। इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के खातों की पासबुक/चेकबुक व एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, रबड़ की फर्जी स्टाम्प मोहर एवं बैंक सम्बंधी कागजात बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ठग गिरोह ने म्यूल अकाउंट्स में लगभग 26 करोड़ रुपए की साइबर फ्रॉड राशि का लेन-देन किया है। एनसीआरपी पोर्टल पर उक्त बैंक खातों के खिलाफ 16 राज्यों से 66 साइबर पोर्टल शिकायतें दर्ज हैं। यह कार्रवाई साइबर पुलिस थाना, जिला साइबर सैल एवं जिला विशेष टीम की ओर से की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर शील्ड के तहत भारत सरकार की ओर से संचालित एनसीआरपी पोर्टल/ जेएमआईएस पोर्टल पर प्राप्त साइबर फ्रॉड परिवादों की जांच के संबंध में जिला साइबर सैल, साइबर पुलिस थाना एवं डीएसटी की विशेष टीम गठित कर निर्देशित किया गया। गठित टीम ने पोर्टल पर प्राप्त साइबर फ्रॉड परिवादों का गहनता से तकनीकी विश्लेषण किया तो देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज 66 परिवादों से हनुमानगढ़ क्षेत्र के 60 खातों में लगभग 26 करोड़ राशि का साइबर फ्रॉड होना पाया गया। इस पर गठित टीम ने विभिन्न तकनीकी साक्ष्यों का गहन परीक्षण कर साइबर ठगी गिरोह के सदस्य आकाशदीप (28) पुत्र कर्मजीत सिंह जटसिख निवासी चक 1 आरबी, वीपीओ फकीरवाली पीएस पदमपुर जिला श्रीगंगानगर, आदित्य (23) पुत्र नवरंग लाल वाल्मीकि निवासी जीजीएस स्कूल के पीछे हनुमानगढ़ जंक्शन, जाकिर हुसैन (30) पुत्र जानी मोहम्मद निवासी वार्ड 44, बरकत कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन, कैलाश खीचड़ (26) पुत्र दौलतराम जाट निवासी वार्ड 4, पक्कासारणा पीएस सदर हनुमानगढ़ व निर्देश बिश्नोई (27) पुत्र अजयपाल निवासी वार्ड 7, अबोहर बस स्टैंड के पीछे, संगरिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के खातों की 60 पासबुक/ चेकबुक व 32 एटीएम/ डेबिट कार्ड, 11 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 7 रबड़ की फर्जी स्टाम्प मोहर एवं बैंक सम्बंधी कागजात बरामद हुए हैं।

Published on:
29 Jan 2025 06:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर