बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में हुई बरसात का असर, आवक बढ़ी
हनुमानगढ़. पौंग बांध के जल ग्रहण क्षेत्रों में दो दिन पहले हुई बरसात के बाद इसमें आवक बढऩे लगी। तीन मार्च को इस बांध में 34150 क्यूसेक तथा चार को 24299 क्यूसेक पानी की आवक हुई। इस तरह अब पानी घटने का क्रम शुरू हो गया है। इस बरसात से थोड़ा-बहुत फायदा राजस्थान को होने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस समय राजस्थान की भाखड़ा नहर में करीब 850 तथा इंदिरागांधी नहर में 3050 क्यूसेक पानी चला रहे हैं। भाखड़ा में सिंचाई के लिए भी पानी दे रहे हैं। जबकि इंदिरागांधी नहर में केवल पेयजल चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह तक पौंग बांध में महज एक हजार क्यूसेक तक पानी की आवक हो रही थी। बताया जा रहा है कि बीस मार्च से इंदिरागांधी नहर में बंदी होगी। इस दौरान राजस्थान फीडर सहित अन्य नहरों के रिपयेरिंग का काम होगा। राज्य सरकार ने हालांकि अभी बंदी मामले में अधिसूचना जारी नहीं की है।