22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी महंगाई में कहीं हिम्मत न हार जाएं ‘पालनहार’

बाजार में औसतन 45 से 50 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम, इतनी कम राशि में आधा किलो दूध भी आता मुश्किल सेपुरुषोत्तम झा. हनुमानगढ़. महंगाई दिनोंदिन आसमान छू रही है। लेकिन अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए पालनहारों को सरकार स्तर पर दी जाने वाली राशि में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। […]

3 min read
Google source verification
हनुमानगढ़ में समाज कल्याण विभाग कार्यालय का भवन।

हनुमानगढ़ में समाज कल्याण विभाग कार्यालय का भवन।

बाजार में औसतन 45 से 50 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम, इतनी कम राशि में आधा किलो दूध भी आता मुश्किल से
पुरुषोत्तम झा. हनुमानगढ़. महंगाई दिनोंदिन आसमान छू रही है। लेकिन अनाथ बच्चों की परवरिश के लिए पालनहारों को सरकार स्तर पर दी जाने वाली राशि में अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि जितनी राशि सरकार स्तर पर पालनहारों को दी जा रही है, उतने में तो बच्चों को आधा किलो पौष्टिक दूध मिलना भी संभव नहीं। इस स्थिति में अनाथ और बेसहारा बच्चों को पाल रहे ‘पालनहारों’ की हिम्मत को निश्चित तौर पर सराहनीय कह सकते हैं। परंतु जिस तरह से महंगाई का ग्राफ बढ़ रहा है, उसे देखते हुए भविष्य में इन पालनहारों की हिम्मत कहां तक साथ निभाएगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
जरूरी है कि सरकार आगामी बजट में पालनहार योजना में देय राशि में बढ़ोतरी करे। ताकि योजना में चयनित इन बच्चों का परवरिश बेहतर तरीके से हो सके। लेकिन गत दो दशक की बात करें तो सरकारी योजनाओं में दी जाने वाली राहत राशि को बढ़ाने की तरफ सरकारी तंत्र का ज्यादा ध्यान नहीं गया है। गत गहलोत सरकार ने जाते-जाते इस राशि में मामूली बढ़ोतरी जरूर की थी। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने दो वर्ष में इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है।
आगामी राज्य बजट को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम में देय राशि में बढ़ोतरी की मांग को लेकर कुछ समाजिक कार्यकर्ता मुखर हो रहे हैं। हाल ही में राज्य बजट को लेकर संवाद करने आए हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पालनहार योजना की राशि बढ़ाने तथा मंदबुद्धि वर्ग के बच्चों को पालनहार स्कीम में जोडऩे का सुझाव भी दिया। अब देखना है कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर कितनी गंभीरता दिखाती है। हनुमानगढ़ जिले में 10862 बच्चे पालहार योजना में शामिल हैं। सरकार आगामी बजट में उक्त योजना में दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी करती है तो निश्चित तौर पर जिला सहित प्रदेश में इस योजना में शामिल लाखों बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

यह है योजना
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित पालनहार योजना में छह वर्ष तक के बच्चों की देखभाल के लिए सरकार स्तर पर 750 रुपए मासिक तथा छह वर्ष से 18 वर्ष तक के उम्र वाले चयनितों को 1500 रुपए तथा अनाथ बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सरकार सहायता राशि प्रदान करती है। इस योजना में अनाथ बच्चे, जिनके माता-पिता दोनो की मृत्यु हो गई हो, विधवा पेंशन ले रही माता के तीन बच्चों को शामिल किया जा सकता है। दिव्यांग माता-पिता के बच्चों के साथ ही मृत्युदंड, आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे माता-पिता के बच्चों को यदि पालता है तो उसको भी सरकार उक्त सहायता राशि प्रदान करती है।

ताकि हो अच्छी परवरिश
सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक ने प्रभारी मंत्री से मिलकर मंदबुद्धि बच्चों को भी पालनहार योजना में शामिल करने की मांग की है। ताकि इन बच्चों का पालन-पोषण बेहतर तरीके से हो सके। इसी तरह दिव्यांग बच्चों की अच्छी परवरिश और देखभाल के लिए जिला स्तर पर जिला पुनर्वास केंद्र की स्थापना करने की मांग भी की जा रही है।

…..फैक्ट फाइल….
-पालनहार योजना में हनुमानगढ़ जिले के 10862 बच्चे हैं शामिल।
-योजना में चयनित छह वर्ष तक के बच्चों की देखभाल के लिए सरकार दे रही 750 रुपए मासिक।
-बढ़ रही मंहगाई को देखते हुए सामाजिक संगठन इस राशि को 5000 मासिक करने की कर रहे मांग।
-अनाथ बच्चे जिनकी माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी हो, विधवा पेंशन ले रही विधवा माता के 03 बच्चे पालनहार योजना में हो सकते हैं शामिल।

सरकार स्तर पर निर्धारण
पालनहार योजना में चयनित जीरो से छह वर्ष तक के बच्चों को सरकार 750 रुपए मासिक सहायता राशि प्रदान कर रही है। हमारे कार्यालय स्तर पर इस योजना में कोई आवेदन लंबित नहीं है। सहायता राशि का निर्धारण सरकार स्तर पर किया जाता है।
-विक्रम सिंह शेखावत, समाज कल्याण अधिकारी, हनुमानगढ़।