हनुमानगढ़

ताकि बेटियों का खेती के ज्ञान की तरफ बढ़े रुझान

ताकि बेटियों का खेती के ज्ञान की तरफ बढ़े रुझान

2 min read
ताकि बेटियों का खेती के ज्ञान की तरफ बढ़े रुझान

-कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को सरकार दे रही 15 से 40 हजार प्रोत्साहन राशि
-जिले में योजना के तहत करीब 1200 छात्राओं को हुआ भुगतान
हनुमानगढ़. कृषि संकाय में पढ़ाई के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार पंद्रह से चालीस हजार रुपए तक प्रोत्साहन राशि दे रही है। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसका सत्यापन कर उक्त राशि का भुगतान सरकार स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश की बात करें तो करीब बीस हजार छात्राएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं। चालू वित्तीय वर्ष में हनुमानगढ़ जिले में उक्त योजना के तहत करीब 1200 छात्राओं को भुगतान किया गया है। जबकि करीब पांच सौ आवेदन लंबित हैं। इनमें भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। खेती की तस्वीर बदलने में बेटियां भी आगे आएं, इसके लिए सरकार इन्हें कृषि संकाय में पढ़ाई करने पर प्रोत्साहन दे रही है। योजना के तहत ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षाओं में कृषि विषय पढ़ रही छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष, कृषि विज्ञान में स्नातक, स्नातकोत्तर में दो वर्षीय कृषि संबंधी पाठ्यक्रम के लिए 25 हजार प्रतिवर्ष और कृषि संकाय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 40 हजार रुपए तीन वर्ष तक देने का प्रावधान है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन करना होता है। आवेदन के लिए गत वर्ष की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा जनाधार कार्ड जिसमें छात्रा के मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या आदि की जानकारी देनी होती है। प्रोत्साहन राशि राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को ही देय है। छात्रा का राजस्थान का मूल निवासी होना भी आवश्यक है। कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले में इस योजना से बेटियां खूब लाभान्वित हो रही हैं।

इनको नहीं प्रोत्साहन
योजना के मुताबिक जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में पुन: प्रवेश लिया हो, उनको प्रोत्साहन राशि देय नहीं है। शिक्षा सत्र के बीच में कॉलेज छोडकऱ जाने वाली छात्राओं को भी उक्त प्रोत्साहन राशि देने का नियम नहीं है। गत वर्ष में अनुतीर्ण छात्राओं को पुन: उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर भी नियमानुसार भुगतान देय नहीं है।

40 हजारतक प्रोत्साहन
नियमित रूप से अध्ययन करने वाली छात्राओं को ही प्रोत्साहन राशि देय है। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को सरकार की ओर से 40 हजार रुपए तक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
-बलकरण सिंह, सहायक निदेशक, कृषि विभाग हनुमानगढ़

Published on:
16 Mar 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर