बीबीएमबी में राजस्थान के किसानों का प्रतिनिधि नियुक्त करने का उठाया मुद्दा
-विधायक गणेशराज बंसल ने विधानसभा में उठाई मांग
हनुमानगढ़. विधायक गणेशराज बंसल ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में राजस्थान राज्य के भाखड़ा परियोजना के सिंचित क्षेत्र से संबंधित किसानों का प्रतिनिधि नियुक्त करने की मांग विधानसभा में उठाई। विधायक ने बताया कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) जो कि भाखड़ा नंगल परियोजना के अंतर्गत हितबद्ध राज्यों के पानी के हिस्से का निर्धारण करता है, किन्तु उक्त निर्धारण के आधार और मापदण्ड को लेकर अक्सर स्थानीय किसानों द्वारा असंतुष्टता प्रकट की जाती है। जिसका मुख्य कारण सूचना के सम्यक प्रसार का अभाव है। जिसके सम्यक सामंजस्य हेतु भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान राज्य के भाखड़ा परियोजना के सिंचित क्षेत्र से संबंधित किसानों का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाना न्यायोचित है। ताकि उक्त सदस्य किसानो और प्रबंधन के बीच में सामंजस्य स्थापित कर सूचनाओं का सही प्रचार-प्रसार कर सकें। बोर्ड के अन्दर अपना पक्ष मजबूती से रख सके। अध्यक्ष के माध्यम से विधायक गणेशराज बंसल ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि राज्य सरकार इस संबंध में संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार के समक्ष भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान राज्य के भाखडा परियोजना के सिंचित क्षेत्र से संबंधित किसानों का प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के लिए अपना पक्ष रखे।