हनुमानगढ़. आगामी मानसून सीजन में हरियालो राजस्थान के तहत बड़े स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग व पंचायतीराज विभाग ने पौधरोपण की तैयारी शुरू कर दी है।
-जिले में वन मित्रों के सहयोग से गांवों में तैयार कर रहे 200 नर्सरी
-15 रुपए के हिसाब से मिलेंगे वन विभाग स्तर पर तैयार पौधे
हनुमानगढ़. आगामी मानसून सीजन में हरियालो राजस्थान के तहत बड़े स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग व पंचायतीराज विभाग ने पौधरोपण की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सरकार ने छायादार व फलदार पौधे ही तैयार करने का निर्देश दिया है। पूर्व के बरसों में पंचायतीराज विभाग को जितने पौधों की आवश्यकता होती थी, उतनी आपूर्ति स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाती थी। इसके बाद अब सरकार ने मनरेगा के समन्वय से हर ग्राम पंचायत में नर्सरी तैयारी करने की योजना बनाई। इसके तहत जिले की करीब 200 ग्राम पंचायतों में नर्सरी निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। कुछ गांवों में नर्सरी विकसित कर दी गई हैं। नर्सरियोंं में पौधे तैयार भी होने लगे हैं। सबकुछ सही तरीके से चला तो आगामी मानसून सीजन में पौधों की कमी नहीं रहेगी। पहले चरण में वन मित्रों के सहयोग से गांवों में जगह चिन्ह्ति कर बेड व क्यारी बनाने का काम शुरू किया गया। प्रत्येक नर्सरी मेें 5000 पौधे तैयार करने की क्षमता रहेगी। गांव की गलियों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में बदलने की योजना है। ऐसा होने पर गांवों की हरियाली बढऩे के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी बेहतर तरीके से संभव हो सकेगा। ग्राम पंचायतों में पौधशाला निर्माण के लिए वन विभाग से मनरेगा के एक सौ दिनों तक के लिए लगाए गए स्थाई श्रमिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। हनुमानगढ़ जिले में दो सौ ग्राम पंचायत में 1387 लाख रुपए से अधिक की लागत से पौधशालाओं के कार्य स्वीकृत किए गए हंै। गत दिनों स्वीकृत की गई मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना में इस तरह के काफी कार्य मंजूर किए गए हैं। जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई के अनुसार हरियालो राजस्थान में पौधरोपण के दृष्टिगत नर्सरी तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण मेें है। कुछ जगह पौधे तैयार भी हो गए हैं। इनका वितरण आगामी मानसून सीजन से शुरू होगा। बादलों के बरसने के साथ ही हरियालो राजस्थान मुहिम शुरू होगा। इस दौरान दो महीने तक पौधे लगाने का काम चलेगा।
शहर के आसपास तीन नर्सरी
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण करने के लिए वन विभाग स्तर पर भी तैयारी की जा रही है। हनुमानगढ़ शहर के आसपास की बात करें तो कोहला, वन विभाग के डीएफओ कार्यालय परिसर तथा अबोहर बाइपास पर 28 आरडी पर नर्सरी स्थापित की गई है। इसमें आगामी मानसून सीजन को देखते हुए कोहला नर्सरी में डेढ़ लाख, वन विभाग के डीएफओ कार्यालय में बने नर्सरी में 25000 तथा 28 आरडी पर बने नर्सरी में 70 हजार पौधे तैयार किए जाएंगे।
इस बार फलदार व छायादार पौधे ही तैयार
वन विभाग हनुमानगढ़ टाउन में कार्यरत वनपाल जीवराज सिंह के अनुसार हनुमानगढ़ रेंज में स्थित नर्सरी में पौधे तैयार कर लिए गए हैं। इनकी बढ़वार जारी है। वन विभाग स्तर पर तैयार किए गए पौधे 15 रुपए के हिसाब से वितरित किए जाएंगे। इस बार सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से फूल वाले पौधे तैयार नहीं किए गए हैं। फलदार व छायादार पौधे ही तैयार किए गए हैं। जिले में वन विभाग स्तर पर साढ़े बारह लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इनका वितरण एक जुलाई से होगा।