हनुमानगढ़. जिले में बीते 24 घंटों के दौरान अंधड़, ओले गिरने व बरसात से जनजीवन प्रभावित रहा। रविवार को जिला मुख्यालय पर हालांकि मौसम साफ रहा।
-जिले में आंधी के साथ बरसात होने से जनजीवन प्रभावित, कहीं-कहीं ओले भी गिरे
हनुमानगढ़. जिले में बीते 24 घंटों के दौरान अंधड़, ओले गिरने व बरसात से जनजीवन प्रभावित रहा। रविवार को जिला मुख्यालय पर हालांकि मौसम साफ रहा। शाम को बादल उमड़ते घुमड़ते रहे। इससे पहले शनिवार रात को जहां-जहां विद्युत पोल व पेड़ गिरे, वहां पेड़ों को हटाकर बिजली लाइनों को दुरुस्त करने का काम जारी रहा। हालांकि जिले में कहीं भी बिगड़े मौसम की वजह से जनहानि की सूचना नहीं है। बरसात व अंधड़ से गर्मी का असर थोड़ा कम हुआ। हनुमानगढ़ तहसील क्षेत्र में 10 एमएम बारिश हुई। गोलूवाला में 08, संगरिया 09, टिब्बी 18, रावतसर 05, नोहर में 53 व भादरा में 06 एमएम बारिश होने की सूचना है। कहीं-कहीं कुछ मात्रा में ओले भी गिरे। बरसात व अंधड़ चलने के बाद क्षेत्र में बीती रात घंटों बिजली गुल रही। शनिवार शाम को करीब 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई थी। जिनके साथ बारिश और छोटे आकार के ओले भी गिरे। जिले के अधिकांश हिस्सों में अंधड़ के चलते कुछ समय के लिए सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। कई स्थानों पर दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। जिससे कुछ पशुओं जैसे गाय, भेड़-बकरियों की मृत्यु की सूचना मिली। देर रात तक बिजली, प्रशासन, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी और सडक़ एजेंसियों की फील्ड टीमें चौकन्नी होकर काम में जुटी रही। कहीं पेड़ गिरे थे तो कहीं बिजली के पोल। अनुमान के मुताबिक 300 से ज्यादा बिजली के पोल टूटे और 20 पोल 33 केवी लाइन सहित कई जीएसएस क्षतिग्रस्त हो गए। जोधपुर डिस्कॉम की टीमों ने रातभर मरम्मत कार्य जारी रखा और अधिकतर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है। जिले के प्रमुख सडक़ मार्गों पर पेड़ों के गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। लेकिन प्रशासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, नगरपालिका और रीडकोर की टीमें तुरंत हरकत में आईं। बरसात थमने के बाद तत्काल रास्ते साफ किए गए और आवागमन को सुरक्षित बनाया गया।