हनुमानगढ़. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बुधवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिला मुख्यालय पर स्थित हनुमानगढ़ जंक्शन में हाउसिंग बोर्ड निवासी वैशाली के पिता की मौत परीक्षा से कुछ दिन पहले ही हो गई थी।
हनुमानगढ़. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बुधवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिला मुख्यालय पर स्थित हनुमानगढ़ जंक्शन में हाउसिंग बोर्ड निवासी वैशाली के पिता की मौत परीक्षा से कुछ दिन पहले ही हो गई थी। वैशाली के पिता दारा सिंह जंक्शन में बाइक रिपेयरिंग का काम करते थे। पिता की मौत के बाद वह सदमें आ गई। रश्म-रिवाज पूरे होने तक स्कूल से भी छुट्टी लेनी पड़ी। परंतु पिता के सपनों को पूरा करने के लिए वह परीक्षा की तैयारी मेें फिर से जी-जान से जुट गई। वैशाली को मलाल है कि पिता उसके रिजल्ट नहीं देख पाए। परंतु अब पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मनायोग से पढ़ाई कर रही है। वैशाली ने दसवीं बोर्ड में 91.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। ताकि अफसर बनकर पापा के सपनों को पूरा कर सके। बुधवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ। मोहल्ले के लोगों ने वैशाली के घर जाकर उसे बधाई दी। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
हनुमानगढ़ जिले में 94.33 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण, दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी
हनुमानगढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें वर्ष 2025 में हनुमानगढ़ जिले का कुल परीक्षा परिणाम 94.33 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष यानी 2024 में परिणाम 93.39 प्रतिशत रहा था। इस तरह इस बार करीब एक प्रतिशत अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। जैसे ही बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हुआ विद्यार्थियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
परिजनों ने पास हुए विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। डीईओ माध्यमिक कार्यालय हनुमानगढ़ के एडीईओ रणवीर शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में हनुमानगढ़ जिले में कुल 26586 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। 25935 ने परीक्षा दी थी। इसमें कुल 24464 विद्यार्थी मतलब 94.33 प्रतिशत पास हुए हैं। इसमें 14626 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 8310 द्वितीय श्रेणी तथा 1528 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी बेटियां परीक्षा परिणाम में बेटों से आगे रही है। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में बेटियों का प्रतिशत 95.72 तथा बेटों का प्रतिशत 92.98 रहा।
बेटों को छोड़ा पीछे
वर्ष 2025 में हनुमानगढ़ जिले में 12794 लड़कियां परीक्षा में बैठी थी। इसमें 12246 यानी 95.72 प्रतिशत उत्तीर्ण हुई। इसी तरह 13141 लडक़े परीक्षा में बैठे थे। इसमें 12218 मतलब 92.98 प्रतिशत पास हुए।