हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील मुख्यालय के पास अंबेडकर सर्किल पर स्थित भवानी जोधपुर मिठाई वाला की दुकान पर लूट की वारदात होने के बाद से दुकानदारों में खौफ का माहौल है। घटना के बाद गुरुवार को बाजार में इसकी चर्चा रही।
हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील मुख्यालय के पास अंबेडकर सर्किल पर स्थित भवानी जोधपुर मिठाई वाला की दुकान पर लूट की वारदात होने के बाद से दुकानदारों में खौफ का माहौल है। घटना के बाद गुरुवार को बाजार में इसकी चर्चा रही। घटनाक्रम के अनुसार अज्ञात युवकों ने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सभी युवक पिस्तौल दिखाकर गल्ले से 82 हजार रुपए निकाल ले गए। मिठाई के होटल पर मंगलवार को रात्रि समय मोटरसाइकिल पर आए तीन अज्ञात युवकों ने गल्ले पर बैठे युवक को पिस्तौल दिखाकर घेरा बनाकर गल्ले से 82 हजार रुपए निकाल कर ले गए। भादरा पुलिस थाना में होटल के संचालक महेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह राजपुरोहित निवासी भोम हेमसिंह तहसील कोलायत ने अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार अज्ञात तीन युवक मोटरसाइकिल पर होटल पर आए लुटेरों ने एक किलो गाजर पाक का आर्डर दिया। फिर अचानक पिस्तौल निकालकर गल्ले पर बैठे युवक को पिस्तौल दिखाकर, घेरा बनाकर गल्ले से 82 हजार रुपए,एक सोने की अंगूठी, तीन चांदी के सिक्के छीन कर ले गए। भादरा पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। लूट की घटना मिष्ठान भंडार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने व बाद में वायरल होने के चलते चर्चा का विषय बनी रही। मंगलवार रात्रि को घटना के बाद भादरा पुलिस ने अब अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।