राज्य सरकार के पास जाएगा प्रस्तावकंपनी की रिपोर्ट पर सभी अधिकारी सहमति देंगे। इसके बाद बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अगर पुराने पुल का फिर से निर्माण किया जाता है तो करीब ३०-४० करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति चाहे होगी। जानकारों की माने तो यह स्वीकृति अगले बजट […]
राज्य सरकार के पास जाएगा प्रस्ताव
कंपनी की रिपोर्ट पर सभी अधिकारी सहमति देंगे। इसके बाद बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अगर पुराने पुल का फिर से निर्माण किया जाता है तो करीब ३०-४० करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति चाहे होगी। जानकारों की माने तो यह स्वीकृति अगले बजट सत्र में मिलने की ही संभावना है। तब तक दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन नए पुल से रहेगा।
नए पुल का भरोसा नहीं, आ चुकी हैं दरारें, की थी मरम्मत
घग्घर में पानी आने के कारण टाउन-जंक्शन के नए पुल की सड़क दो बार धंस चुकी है। वाहनों का डायवर्जन पुराने पुल से किया गया था। उस वक्त अधिकारियों ने तर्क दिया था कि पुल के दोनों तरफ ह्यूमिडिटी हटाने के लिए बड़ी पाइपें लगाई गई थी। इन पाइपों से घग्घर के पानी का रिसाव होने के कारण सड़क कई जगह से धंस गई थी। इस बार घग्घर में पानी की मात्रा अधिक हुई तो नए पुल की सड़क धंसने की आशंका रहेगी। ऐसे में टाउन -जंक्शन मार्ग पर आवागमन बाधित हो सकता है। इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
एनडीटी जांच करवाएंगे
कंपनी से एनडीटी जांच करवाने के लिए कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसमें पुल से संबंधित पूरी जांच होगी और रिपोर्ट आने के बाद वस्तुस्थिति के बारे में राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ ही बजट के लिए डिमांड भेजी जाएगी।
अनिल अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, हनुमानगढ़।