हनुमानगढ़

Hanumangarh: दो करोड़ की हेरोइन सहित कार सवार दो जनों को दबोचा

जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। आरोपी नशे की खपे कहां से खरीद कर लाए थे तथा कहां डिलीवरी देनी थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Two people travelling in a car were arrested with heroin worth Rs 2 crore

हनुमानगढ़. जिला विशेष टीम की सूचना पर संगरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को चिट्टा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए की हेरोइन (चिट्टा ) की खेप के साथ कार सवार दो जनों को गिरफ्तार किया। पिछले एक माह में जिला पुलिस तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन जब्त कर चुकी है।

जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव ने बताया कि संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रमोद कुमार ने मय टीम भारत माला रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की। इस दौरान कार आरजे 31 सीबी 1273 को रुकवा कर चालक व उसके साथी से पूछताछ की।

संदिग्ध लगने पर तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से 418.45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान समीर खान उर्फ सैम निवासी वार्ड चार तलवाड़ा झील तथा साजिद खान उर्फ सैजू निवासी वार्ड पांच, नई खुंजा जंक्शन के रूप में हुई। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां को सौंपी गई है।

कार्रवाई करने वाली टीम में उनि प्रमोद कुमार, एचसी कालूराम, कांस्टेबल मनोज, राजेन्द्र व संजय थाना संगरिया शामिल रहे। विशेष भूमिका कांस्टेबल साहबराम व देवकरण डीएसटी की रही। जबकि विशेष सहयोग डीएसटी हनुमानगढ़ व नोहर सेक्टर प्रभारी लालबहादुर चंद्र का रहा।

सप्लायर की पड़ताल

एसपी हरीशंकर यादव ने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। आरोपी नशे की खपे कहां से खरीद कर लाए थे तथा कहां डिलीवरी देनी थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
05 Jul 2025 11:15 am
Published on:
05 Jul 2025 10:25 am
Also Read
View All

अगली खबर