सूरतगढ़ मार्ग पर चक 15 जेडब्ल्यूडी के पास बस स्टैंड पर हुआ हादसा, हायर सेंटर किया गया था रेफर, रास्ते में तोड़ा दम, लोक परिवहन बसें पहले भी बन चुकी हैं हादसों का कारण
जाखड़ांवाली. लोक परिवहन बस एक बार फिर लोगों के लिए काल साबित हुई है। जाखड़ांवाली गांव से सूरतगढ़ मार्ग पर चक 15 जेडब्ल्यूडी बस स्टैंड पर मंगलवार को हुए हादसे में मनरेगा श्रमिक की मौत हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव निवासी गुड्डी देवी मनरेगा कार्य के लिए जा रही थी। नोहर से बीकानेर की तरफ जा रही लोक परिवहन बस ने गुड्डी देवी को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी। गौरतलब है कि पिछले चार-पांच साल के दौरान जिले में कई ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें लोक परिवहन की बसें शामिल रही हों। गांव मक्कासर के ग्रामीण तो लोक परिवहन बसों से होती दुर्घटनाओं पर नियंत्रण की मांग को लेकर गांव से लोक परिवहन बसों का संचालन बंद करने तक की मांग कर चुके हैं।
हनुमानगढ़. जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई तथा दो जने घायल हो गए। इस संबंध में जंक्शन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। शोकत अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी नवां ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई शाह सजवार व उसके साथ इरशाद अली व जुनाब अली निवासी किकरवाली बाइक पर सवार होकर दिहाड़ी मजदूरी के लिए जंक्शन जा रहे थे। रास्ते में सामने से आई पिकअप नम्बर पीबी 04 एजी 2392 के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। इससे शाह सजवार की मौत हो गई। जुनाब अली व इरशाद अली घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।