स्वास्थ्य

Green Chilli Benefits: खाली पेट हरी मिर्च खाने से पाचन होगा दुरुस्त, जानें इसके फायदे

Green Chilli Benefits: हरी मिर्च न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है बल्कि सेहत का खजाना भी है। जानें कैसे हरी मिर्च डायबिटीज कंट्रोल, पाचन सुधारने, इम्यूनिटी बढ़ाने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

less than 1 minute read
Aug 21, 2025
Green Chilli Benefits (Photo- freepik)

Green Chilli Benefits: हरी मिर्च में विटामिन A, C, K, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये डायबिटीज कंट्रोल करने, ब्लड शुगर को स्थिर रखने और दिल की सेहत सुधारने में मदद करते हैं। आयुर्वेद में हरी मिर्च को कुमऋचा कहा गया है। इसमें मौजूद कैप्सेसिन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और शरीर का तापमान संतुलित रखता है।

ये भी पढ़ें

Green Chilli Benefits: इन 8 बीमारियों का रामबाण इलाज है हरी मिर्च, आज ही शुरू करें खाना

थकान और सिरदर्द से राहत

हरी मिर्च थकान, सिरदर्द और नींद की समस्या (अनिद्रा) से राहत दिलाने में भी मदद करती है। साथ ही यह शरीर को डिटॉक्स करके हल्का और ऊर्जावान बनाती है।

सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन में कारगर

हरी मिर्च में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण सर्दी-जुकाम और फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। यह आंतों से हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करती है और ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रखती है।

रिसर्च क्या कहती है?

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, मिर्च के पोषक तत्व खून के थक्के, मोटापा, डायबिटीज, सूजन, कैंसर और बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों से बचाते हैं। शोध यह भी बताते हैं कि इसमें मौजूद कैप्सेसिन दर्द निवारक है और वायरल बीमारियों जैसे कोरोना वायरस को कम करने में मददगार हो सकता है।

कब और कैसे खाएं हरी मिर्च?

हरी मिर्च को आप सब्जी, सलाद या चटनी में शामिल कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह खाली पेट एक हरी मिर्च खाने से पाचन बेहतर होता है और शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

सावधानी जरूरी

हरी मिर्च फायदेमंद जरूर है, लेकिन सीमित मात्रा में। ज्यादा खाने से पेट में जलन हो सकती है। बवासीर के मरीजों को लाल मिर्च से बचना चाहिए, हालांकि हरी मिर्च उनके लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें

Muhana Mandi : हरी मिर्ची के दाम हुए और तीखे, ​शिमला मिर्च भी बिक रही महंगी

Also Read
View All

अगली खबर