अधिक धूम्रपान करने वाली महिलाओं में जल्दी मेनोपॉज (Menopause) होने का खतरा ज्यादा होता है. मेनोपॉज (Menopause) वो अवस्था है जब महिलाओं को मासिक धर्म (menstruating) आना बंद हो जाता है. आम तौर पर ये 40-50 साल की उम्र में होता है, लेकिन धूम्रपान (Smoking) करने से ये उम्र कम हो सकती है. जल्दी मेनोपॉज (Early menopause) महिलाओं के लिए कई स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी कर सकता है.
Early Menopause Risk Spikes for Smokers : अधिक धूम्रपान करने वाली महिलाओं में जल्दी मेनोपॉज होने का खतरा ज्यादा होता है. मेनोपॉज वो अवस्था है जब महिलाओं को मासिक धर्म आना बंद हो जाता है. आम तौर पर ये 40-50 साल की उम्र में होता है, लेकिन धूम्रपान करने वाली महिलाओं में ये उम्र कम हो सकती है. जल्दी मेनोपॉज महिलाओं की सेहत के लिए कई तरह से नुकसानदेह होता है.
क्या करें?
अगर आप महिला हैं और धूम्रपान करती हैं तो ये आपके लिए चेतावनी है. धूम्रपान ना सिर्फ आपके फेफड़ों को खराब करता है बल्कि आपकी हड्डियों, दिल और दूसरी कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाता है. धूम्रपान छोड़ने से आप इन सब बीमारियों के खतरे को कम कर सकती हैं और स्वस्थ रह सकती हैं.